Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण, 300 किमी है मारक क्षमता

दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण, 300 किमी है मारक क्षमता

दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण, 300 किमी है मारक क्षमता
X

भुवनेश्वर। ओडिशा के तट से बुधवार को दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। स्ट्रेटजिक फोर्सेस कमांड द्वारा 300 किमी की मारक क्षमता वाली इन मिसाइलों का परीक्षण किया गया।

इसके पहले शनिवार शाम को अग्नि-2 का पहला रात्रि परीक्षण ओडिशा के डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक किया गया था।

पृथ्वी-2 मिसाइल 500-1000 किलो तक आयुध ले जाने में सक्षम है। इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का भी ओडिशा तट से परीक्षण किया था। अग्नि-1 की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है।

Updated : 21 Nov 2019 9:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top