नई दिल्ली: जांच के घेरे में आया अमेरिका और पाकिस्तान की क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों का सौदा…

जांच के घेरे में आया अमेरिका और पाकिस्तान की क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों का सौदा…
X
ट्रंप और पाकिस्तान सेना प्रमुख मुनीर की कराई थी सीक्रेट डील!

नई दिल्ली। अमेरिका की पाकिस्तान पर मेहरबानी का कारण तलाशा जा रहा था, उसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। भारत के एक बड़े मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की एक निजी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी और पाकिस्तान की सिर्फ एक महीने पुरानी गठित क्रिप्टो काउंसिल के बीच एक बड़ा सौदा हुआ है।

पाकिस्तान में हुआ यह सौदा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के लोग और आसीम मुनीर से जुड़ा है। यह सौदा अब जांच के घेरे में आ चुका है। इस सौदे में कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हैं। जिस कंपनी से सौदा हुआ है वह 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' है, जो ट्रंप के परिवार से जुड़ी हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह एक फिनटेक कंपनी है, जो क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन निवेश से संबंधित है। इस कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर व दामाद जैरेड कुश्नर की सामूहिक रूप से 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

अप्रैल में इस कंपनी ने पाकिस्तान क्रिप्टे काउंसिल के साथ एक लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया था। वहीं पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल ने गठन के कुछ ही दिनों के अंदर बिनांस के संस्थापक चांगपेंग झाओ को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था, जिससे इस नए संगठन को विश्वसनीयता मिल सके।

आसीम मुनीर ने कराई थी डील

बताया जा रहा है कि इस अहम सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका से एक उच्च स्तरीय टीम पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंची थी, जिसका नेतृत्व कंपनी के संस्थापक जैकरी विटकॉफ ने किया। विटकॉफ काफी लंबे समय से ट्रंप के व्यवसायिक साझेदार हैं और वर्तमान में अमेरिका के मध्य पूर्व के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बेटे हैं।

अमेरिका से आई टीम का पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया और एक बंद कमरे में बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आसीम मुनीर दोनों मौजूद थे। बैठक के बाद डील फाइनल हुई थी।

Next Story