Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > दिल्ली में बारिश से तापमान में आई गिरावट, अगले चार दिनों तक तेज हवा की चेतावनी

दिल्ली में बारिश से तापमान में आई गिरावट, अगले चार दिनों तक तेज हवा की चेतावनी

दिल्ली में बारिश से तापमान में आई गिरावट, अगले चार दिनों तक तेज हवा की चेतावनी
X

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा-गाजियाबाद में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों तक आंधी और बारिश का दौर रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले चार दिनों के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश- ओलावृष्टि भी हो सकती है।

वहीं, दिल्ली की तरफ धूल का हल्का तूफान भी आने की संभावना है। पाकिस्तान और उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की रात से ही इसका प्रभाव दिखने लगा।

वहीं, रात के समय दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक की संभावना है। इसके अलावा रविवार के दिन दोपहर बाद से धूल उड़ाने वाली हवाओं के चलने क संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Updated : 3 May 2020 6:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top