Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > सुप्रीम कोर्ट: आसाराम की इस मांग पर राजस्थान सरकार को मिला नोटिस

सुप्रीम कोर्ट: आसाराम की इस मांग पर राजस्थान सरकार को मिला नोटिस

सुप्रीम कोर्ट: आसाराम की इस मांग पर राजस्थान सरकार को मिला नोटिस
X

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राजस्थान की जेल में बंद आसाराम बापू को शुक्रवार को जमानत देने से इंकार कर दिया है। जस्टिस बीआर गवई की वेकेशन बेंच ने राजस्थान सरकार को इस बाबात नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट आसाराम की इस अर्जी पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है, जिसमें आसाराम ने राजस्थान जेल से हिरासत में ही हरिद्वार के निकट एक आयुर्वेदिक केंद्र पर उपचार के लिए ले जाने की मांग की है।

कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस भेजा है ओर एक सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने के लिए कहा है। मंगलवार को अगली सुनवाई होगी। बता दें की यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को 2013 में गिरफ्तार किया गया था। 20 अगस्त 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। इसके अलावा सूरत की दो बहनों ने भी 2001 में आसाराम पर आश्रम में ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

Updated : 12 Oct 2021 10:29 AM GMT
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top