श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 21 जुलाई को आएंगे भारत, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 21 जुलाई को आएंगे भारत, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
X
राष्ट्रपति बनने के बाद विक्रमसिंघे की ये पहली भारत यात्रा है

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 21 जुलाई को आधिकारिक यात्रा पर भारत आएंगे। वर्तमान जिम्मेदारियां संभालने के बाद से यह राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की पहली भारत यात्रा होगी।

अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति विक्रमसिंघे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। वे प्रधान मंत्री और अन्य भारतीय गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रीलंका भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और विजन सागर में एक महत्वपूर्ण भागीदार हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को मजबूत करेगी और सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के रास्ते तलाशेगी।

Tags

Next Story