स्पाइसजेट के विमान की कॉकपिट में आई खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

X
By - स्वदेश डेस्क |18 April 2023 4:17 PM IST
Reading Time: विमान में सवार थे 140 यात्री
नईदिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के उड़ान भरते ही उस समय हंगामा मच गया जब उसके कॉकपिट में खराबी सामने आई। कैप्टन को कॉकपिट में आग जैसी रौशनी दिखाई दी। इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया।
एयरलाइन ने बयान में बताया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट की बी - 737 विमान, जिसकी उड़ान संख्या एसजी - 8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा है। विमान में 140 यात्री सवार थे , उन्हें सुस्रक्षित लैंड करा दिया गया। एयरलाइन ने कहा की कैप्टन की कार्रवाई से लाइट बुझ गई और लैंडिंग से पहले सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया। कॉकपिट में आग या धुंए का कोई निशान नहीं मिला है। प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया।
Next Story
