संसद में सरकार घेरने के लिए सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं की बुलाई बैठक, कई नेता पहुंचे

X
By - Swadesh Digital |18 Jun 2019 7:48 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरी पार्टी के कई नेता मौजूद हैं। वहीं डीएमके नेता कनिमोझी, सीपीआई नेता डी राजा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला संसद पहुंचे हैं।
संसद में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को संसद में विपक्ष की बड़ी बैठक हो रही है।
बता दें, 17वीं लोकसभा गठन के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लोकसभा में पहले दो दिन नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाया गया।
Next Story