दिल्ली में 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, पेट्रोल-डीजल वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक

दिल्ली में 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, पेट्रोल-डीजल वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक

नईदिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 29 नवंबर से यहां स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी और इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। राय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। जिसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है।

राय ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद तय किया है कि सभी सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को दिल्ली की सीमा में 27 नवंबर से प्रवेश दिया जाएगा। सीएनजी और इलेक्ट्रिक के अलावा सभी तरह के वाहनों का 3 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार सहित केन्द्र सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने साफ कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Tags

Next Story