Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, सभी स्कूल किए बंद

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, सभी स्कूल किए बंद

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, सभी स्कूल किए बंद
X

नई दिल्ली। सरकार की ओर से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चलाए जा रहे सभी अभियान विफल साबित हो रहे हैं। राज्य में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। इस बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल गुरुवार से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राजधानी के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद किए जा रहा हैं। मंत्री ने कहा कि वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार दीपावली के बाद से ही दावा कर रही है कि वह वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन वर्तमान में बढ़े वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए खुद पर्यावरण मंत्री ने स्वीकार किया है कि राज्य में प्रदूषण नियंत्रण के बाहर हैं।

Updated : 4 Dec 2021 10:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top