Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > SC बार एसोसिएशन जरूरतमंद वकीलों को वित्तीय मदद देगी

SC बार एसोसिएशन जरूरतमंद वकीलों को वित्तीय मदद देगी

SC बार एसोसिएशन जरूरतमंद वकीलों को वित्तीय मदद देगी
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने कोरोना संकट की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद जरूरतमंद वकीलों को वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। एससीबीए ने जरुरतमंद वकीलों को बीस हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

एससीबीए वित्तीय मदद उन्हीं वकीलों को देगा जिनका नाम एससीबीए की मतदाता सूची में शामिल होंगे। एससीबीए उन वकीलों को वित्तीय सहायता देगी जिनकी सालाना आमदनी आठ लाख रुपये से कम होगी। इसके लिए आवेदन करनेवाले वकीलों को अपना इनकम टैक्स रिटर्न की प्रति भी संलग्न करनी होगी।

पिछले अप्रैल महीने में एससीबीए ने अपने सदस्य वकीलों को लोन देने की घोषणा की थी। पहले लोन ले चुके वकीलों को नई योजना का लाभ नहीं मिलेगा। एससीबीए के सचिव रोहित पांडे के हस्ताक्षर से जारी नोटिस के मुताबिक मदद पानेवाले वकीलों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। मदद पानेवाले वकीलों को एससीबीए की वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर 3 जून तक आवेदन करना होगा।

Updated : 26 May 2020 7:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top