संजय अरोड़ा को मिली दिल्ली पुलिस की कमान, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

X
By - स्वदेश डेस्क |31 July 2022 2:49 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे। संजय अरोड़ा अबतक भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे जिसका अतिरिक्त प्रभार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक डा. एसएल थाउसेनसॅंग को सौंपा गया है।
गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना आज दिल्ली पुलिस में एक वर्ष का अपना कार्यभार संभालने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे है। पुलिस कमिश्नर रहते हुए बीते एक साल में उन्होंने कई परिवर्तनकारी निर्णय लिए थे। उन्होंने दिल्ली पुलिस की पीसीआर को थाने के साथ जोड़कर वहां पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया। उनके कार्यकाल में लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 25 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पदोन्नति मिली। इसके अलावा अपराध को काबू पाने के लिए भी उनके द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
Next Story
