साधना समूह के नए समाचार चैनल "हर खबर" का उद्घाटन

X
By - Swadesh News |25 Oct 2021 10:56 PM IST
Reading Time: दिल्ली/वेब डेस्क। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज साधना समूह हरियाणा के नए समाचार चैनल "हर खबर" का बटन दबा का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वदेश ग्वालियर समूह के ब्यूरो प्रमुख डॉ राकेश शर्मा ने साधना समूह के संस्थापक चेयरमैन राकेश गुप्ता को हर खबर चैनल के लिए बधाई प्रेषित की।
इस विशेष अवसर पर कई धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं की अनेक जानी-मानी हस्तियां भी उपस्थित थी। यह समाचार चैनल हरियाणा से संबंधित हर खबर दिखाएगा।
Next Story