राज्यसभा सांसद होंगे हाईटेक: स्मार्ट टीवी से लेकर वियरेबल गैजेट्स तक सभी आधुनिक तकनीक से लैस

राज्यसभा सांसद होंगे हाईटेक
X

राज्यसभा सांसद होंगे हाईटेक

Rajya Sabha MPs will be hi-tech: सांसदों को अब स्मार्ट टीवी से लेकर स्मार्ट प्रोजेक्टर और वियरेबल्स जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। 23 मई को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। राज्यसभा बुलेटिन में सांसदों को सूचित किया गया है कि उन्हें अब स्मार्ट प्रोजेक्टर, पोर्टेबल प्रोजेक्टर स्क्रीन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट डिस्प्ले, टैबलेट कंप्यूटर, कीबोर्ड, स्मार्ट स्पीकर और वियरेबल्स जैसी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

राज्यसभा बुलेटिन में बताया गया है कि सदस्यों को कंप्यूटर उपकरण की सुविधा उनके कार्यों और कर्तव्यों के प्रभावी निर्वहन के लिए प्रदान की जाती है। ये सुविधाएं कंप्यूटर उपकरण (राज्यसभा के सदस्य और अधिकारी) नियम, 2008 के प्रावधानों के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती हैं।

सांसदों को मिलने वाले गैजेट्स की सूची में संशोधन

बुलेटिन में बताया गया है कि योजना के नियम 4 के उपनियम (iv) के तहत वस्तुओं की सूची संशोधित की गई है। इस सूची में शामिल हैं: डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप कंप्यूटर, पेन ड्राइव, प्रिंटर (डेस्कजेट/लेजरजेट/मल्टी-फंक्शन/पोर्टेबल), स्कैनर, यूपीएस (केवल डेस्कटॉप के साथ), हैंडहेल्ड कम्युनिकेटर/कंप्यूटर/स्मार्टफोन, डेटा इंटरनेट कार्ड, एमएस ऑफिस सूट, भाषा सॉफ्टवेयर और स्पीच रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर, ई-रीडर, कंप्यूटर मॉनिटर, बाहरी हार्ड ड्राइव, स्मार्ट प्रोजेक्टर, पोर्टेबल प्रोजेक्टर स्क्रीन, स्मार्ट टेलीविजन, स्मार्ट डिस्प्ले, कीबोर्ड के साथ टैबलेट कंप्यूटर, तथा स्मार्ट स्पीकर/वियरेबल्स।

आईटी उपकरणों के लिए मिलेंगी ये सुविधाएं

बुलेटिन के अनुसार, आईटी उपकरणों के लिए सहायक वस्तुएं और आवश्यक सहायक उपकरणों में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर, स्पीकर, हेडफोन, माइक्रोफोन, वेबकैम, ब्लूटूथ हेडसेट/एयरपॉड्स, स्टाइलस, बाहरी कीबोर्ड, स्मार्ट कीबोर्ड, लैपटॉप बैग, कूलिंग पैड, फोन/ई-रीडर कवर, टेम्पर्ड ग्लास/स्क्रीन गार्ड और वारंटी एक्सटेंशन पैक शामिल होंगे। ये सभी सहूलियतें सदस्यों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

Tags

Next Story