राहुल गांधी के विमान के इंजन में आई खराबी, लौटना पड़ा दिल्ली

X
By - Swadesh Digital |26 April 2019 1:12 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान को शुक्रवार को पटना जाते में इंजन में आई गड़बड़ियों के चलते लौटना पड़ा।
उनका विमान दिल्ली से तीन राज्यों में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए निकला था। उनकी पहली सभा समस्तीपुर बिहार में थी । बिहार जाते समय उनके विमान के इंजन में अचानक खराबी के कारण उनको दिल्ली लौटना पड़ा। राहुल गांधी की अन्य दो सभायें ओडिशा व महाराष्ट्र में हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पटना जाते वक्त उनके विमान के इंजन में खराबी आ गई, जिसके कारण उनको मजबूरन दिल्ली लौटना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) के रैलियों में देरी होगी। उन्होंने देरी से पहुंचने के लिए खेद प्रकट किया।
उनके ट्वीट के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच शुरू कर दी है।
Next Story