विकसित राज्य के साथ विकसित भारत की थीम पर प्रधानमंत्री मोदी लेंगे बैठक: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विष्णुदेव साय भी लेंगे हिस्सा

PM Modi
X

PM Modi 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विकसित भारत के एजेंडे को लेकर नीति आयोग की बैठक शनिवार को होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के प्रमुखों के साथ 'विकसित भारत के लिए विकसित राज्य' की थीम पर पूरा दिन देश को आगे लेकर जाने की नीतियों पर चर्चा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी हिस्सा लेंगे। बैठक में जिन मुद्दों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपाल और राज्यपालों के साथ प्रधानमंत्री मोदी चर्चा करेंगे, उनमें राज्यों में उद्घमिता, रोज़गार और दक्षता का विकास प्रमुख होंगे। देश में युवा वर्ग को देखते हुए सरकार तीन मुख्य मुद्दों पर काम कर रही है। पहला देश में मैन्यूफैक्चरिंग का इकोसिस्टम तैयार किया जाए, दूसरा लघु उद्योगों और अनौपचारिक रोज़गार को बढ़ावा देना और तीसरा ग्रीन इकॉनॉमी को बढ़ावा देने के लिए कदम उठना है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के शुरू में राज्यों के प्रतिनिधियों से इन मुद्दों पर राय ली जाएगी, उनके विचारों को फिर नई नीति की तैयारियों में शामिल किया जाएगा। इससे राज्यों में किसी भी आर्थिक स्थिति में क्या परेशानी आती है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है, इसपर राज्यों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

अगले दिन होगी राजग के मुख्‍यमंत्र‍ियों के साथ बैठक

नीति आयोग की बैठक के अगले दिन राजग के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होने जा रही है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सहयोगी सरकारों के प्रतिनिधि भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ संगठन के प्रमुख लोगों का भी संवाद होगा, इसमें राज्यों में संगठन के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करने पर बातचीत की जाएगी। इसके साथ साथ राज्यों से केंद्र की नीतियों पर भी फीडबैक लिया जा सकता है।

Next Story