प्रधानमंत्री मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे: SCO समिट में आज होंगे शामिल, जिनपिंग और पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी

प्रधानमंत्री मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे
बीजिंग। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की जापान यात्रा के बाद शनिवार को एससीओ - समिट में शामिल होने के लिए चीन - पहुंच गए हैं। वे सात साल बाद चीन - पहुंचे हैं। एससीओ समिट की बैठक - रविवार को होने वाली है। एससीओ - समिट से इतर प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन के दिसंबर में भारत दौरे के प्रोग्राम पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी की यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पूरी दुनिया ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से जूझ रही है।
जापान में प्रधानमंत्री मोदी ने बुलेट ट्रेन का सफर किया
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जापान दौरे के दूसरे दिन एडवांस बुलेट ट्रेन ई 10 देखने मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे। यहां उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने भारत के ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात भी की। इन्हें जापान का ईस्टर्न रेलवे ट्रेनिंग दे रहा है। सेंडाई पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। लोग हाथों में झंडे लेकर 'जापान में आपका स्वागत है, मोदी सैन!' के नारे लगा रहे थे।
