PhysicsWallah के CEO अलख पांडे जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे, शिवानी दुबे संग लेंगे फेरे

PhysicsWallah के CEO अलख पांडे जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे, शिवानी दुबे संग लेंगे फेरे
X
अलख की फर्म 2017 में यूनिकॉर्न्स की सूची में शामिल हो गई।

नईदिल्ली। एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे अपनी प्रेमिका पर पत्रकार शिवानी दुबे से जल्द शादी करने जा रहे है।दोनों इसी माह शादी के बंधन में बंधेंगे। अलख और शिवानी की शादी के बाद दिल्ली में एक फाइव स्टार लग्जरी होटल में शानदार सेलिब्रेशन होगा, जिसमें खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।दोनों ने पिछले साल दिल्ली के एक होटल में सगाई की थी।


अलख पांडे और उनकी होने वाली पत्नी शिवानी उप्र के प्रयागराज जिले के रहने वाले है। पेशे से पत्रकार शिवानी मनोरंजन, संस्कृति, राजनीति और समससायिम विषयों पर लेखन करती हैं। वो अपने पत्रकारिता के करियर में कई पत्रिकाओं में काम किया।अलख पांडे ने अपने एक साक्षात्कार में बताया था की परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका घर बिक गया था। परिवार की मदद के लिए आठवीं कक्षा से बच्चों को कोचिंग पढ़ाना शुरू किया। कॉलेज के दौरान कानपुर के निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाने के लिए अपनी पढाई छोड़ दी थी।

ऐसे शुरू हुई फिजिक्स वाला -


इसके बाद अलख पांडे ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। जहां अपने पूरे लेक्चर्स को अपलोड कर दिया। कुछ ही दिनों में फॉलोवर्स बढ़ गए और चैनल चलने लगा। इसके बाद उन्होंने कोटा जाकर अपने के लिए बेस्‍ट स्‍टडी मटेरियल इकट्ठा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी नई कोचिंग फिजिक्सवाला की स्थापना की। कोटा में कोचिंग शुरू करते ही एक महीने के अंदर उनकी कोचिंग में 10 हजार बच्‍चों ने एडमीशन ले लिया । पहले बैच में 63 हजार बच्‍चों ने एडमीशन लिया था। आज उनकी कंपनी का 8 हजार करोड़ का टर्नओवर है।

यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल -

अलख की फर्म 2017 में यूनिकॉर्न्स की सूची में शामिल हो गई अलख पांडे का ये यूटृयूब चैनल फिजिक्‍स, गणित, जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र में शिक्षा प्रदान करती है। सीरीज ए फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद फर्म 2017 में भारत की यूनिकॉर्न्स की सूची में शामिल हो गई। इसके साथ ही अलख पांडे वह भारत में लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं और सोशल मीडिया पर उनके बड़े फैंस और फॉलोअर्स हैं



Tags

Next Story