विभाजन विभीषिका दिवस: पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने जारी किया संदेश

Partition Horror Remembrance Day : भारत में आज, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन भारत में उन लोगों को याद किया जाता है जिन्होंने आजादी से पहले बंटवारे की त्रासदी को झेला। इस अवसर पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सीएम योगी और कई भाजपा नेताओं ने संदेश जारी किया है।
पीएम मोदी ने कहा, "भारत हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों द्वारा झेले गए उथल-पुथल और दर्द को याद करते हुए विभाजन भयावह स्मृति दिवस मनाता है। यह उनके धैर्य का सम्मान करने का भी दिन है...अकल्पनीय नुकसान का सामना करने की उनकी क्षमता और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाते हैं। प्रभावित लोगों में से कई ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल किए। यह दिन हमारे देश को एक साथ रखने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है।"
अमित शाह ने कहा - "देश के विभाजन और उसकी त्रासदी के शिकार लोगों के दर्द को याद कर संवेदना व्यक्त करने का दिन है। इस दिन कांग्रेस ने देश को टुकड़ों में बाँटकर माँ भारती के स्वाभिमान को चोट पहुँचाई। विभाजन के कारण हिंसा, शोषण और अत्याचार हुए, और करोड़ों लोगों ने विस्थापन झेला। मैं उन सभी लोगों के प्रति मन की गहराई से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। देश विभाजन के इस इतिहास और दर्द को कभी भुला नहीं सकेगा। विभाजन की इस विभीषिका में अपनी जान गँवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।"
सीएम योगी ने कहा - "भारतीय इतिहास में 14 अगस्त मात्र एक तारीख नहीं, एक त्रासदी है। आज ही के दिन, संकीर्ण मजहबी कट्टरता और नफरत की नीतियों ने भारत माता को बांटने का षड्यंत्र रचा, जिसकी परिणति दंगों, निर्दोषों की हत्याओं और तड़पती मनुष्यता के रूप में सामने आई। भारत विभाजन की इस अमानवीय वेदना के अवसर पर हम उन सभी असंख्य विस्थापितों, बलिदानियों और अनाम पीड़ितों को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और यह संकल्प करते हैं कि वह पीड़ा फिर किसी पीढ़ी को न झेलनी पड़े। वह पीड़ा हमारी स्मृति है और हमारी सीख भी है।"
