Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाक सेना प्रमुख और शरीफ को चैलेंज, रहीम यार खान एयरबेस पर लीज पर लिया चीनी विमान लैंड करवा के बताएं

ओवैसी का पाक सेना प्रमुख और शरीफ को चैलेंज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आदमपुर एयरबेस पर दौरा करने के बाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री शबाज शरीफ को ओपन चैलेन्ज दे दिया है। ओवैसी ने कहा है कि, क्या पाक सेना प्रमुख मुनीर और शरीफ, रहीम यार खान एयरबेस पर पट्टे पर लिए गए चीनी विमान को लैंड करवाने में सक्षम होंगे?
असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। मंगलवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यहां उन्होंने न केवल फैसिली और ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली बल्कि जवानों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी की आदमपुर एयरबेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान ने दावा किया गया कि वे आदमपुर रनवे से टकराए, उन्होंने आदमपुर एस-400 को टक्कर मार दी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि, ड्रोन ने आदमपुर राडार पर हमला किया। पाकिस्तान की मिसाइलों ने विमान को नष्ट कर दिया। आदमपुर में 60 लोगों की मौत हुई।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे ने पाकिस्तान के सभी अजीब दावों की बखिया उधेड़ दी। उनके दौरे की जो तस्वीर सामने आई तो उन्होंने साफ कर दिया कि, न केवल भारत के विमान और एस 400 पूरी तरह परिचालन में हैं बल्कि एयरबेस और सभी लोग सुरक्षित भी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि, "आज सुबह, मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। उन लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था जो साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक हैं। भारत हमारे सशस्त्र बलों द्वारा हमारे राष्ट्र के लिए किए जाने वाले हर काम के लिए उनका सदैव आभारी है।"