ऑपरेशन स्वदेश: ईरान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी, पहला विमान आज दिल्ली पहुंचेगा

ईरान में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन और अस्थिर परिस्थितियों के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन स्वदेश’ की शुरुआत की है। इस ऑपरेशन के तहत आज, 16 जनवरी 2026 को, पहला विशेष विमान तेहरान से नई दिल्ली के लिए रवाना होगा। इस विमान के माध्यम से वहां फंसे लगभग 10,000 भारतीय नागरिकों को लाया जायेगा। जिन्हें ईरान से सुरक्षित निकाला जाएगा।
जम्मू-कश्मीर से करीब 2,500-3,000 छात्र मेडिकल पढ़ाई के लिए ईरान में हैं। जानकारी के अनुसार, सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है और भारतीय दूतावास ने उनकी व्यक्तिगत जानकारी और पासपोर्ट इकट्ठा कर लिए हैं। पहले बैच के छात्रों को शुक्रवार सुबह 8 बजे तक उड़ान के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
पहले चरण में गोलेस्तान यूनिवर्सिटी, शाहिद बहेश्ती यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज और तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र शामिल होंगे। अंतिम सूची देर रात साझा की जाएगी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के बीच हाल ही में हुई बातचीत में ईरान की वर्तमान स्थिति और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी है।
भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क विवरण भी साझा किए हैं:
मोबाइल नंबर: +989128109115, +989128109109, +989128109102, +989932179359
ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in
जो भारतीय नागरिक अभी तक दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे यहाँ क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि ईरान में इंटरनेट बाधित है, तो उनके परिवार के सदस्य उनकी ओर से भी पंजीकरण कर सकते हैं।
इस कदम के पीछे मुख्य कारण ईरानी मुद्रा रियाल के गिरने के बाद देशभर में शुरू हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन हैं। अब तक इन प्रदर्शनों में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार की यह एडवाइजरी अमेरिकी राष्ट्रपति की चेतावनी के बाद आई है, जिसमें अमेरिका ने ईरान में बढ़ती हिंसा पर सैन्य कार्रवाई की संभावना जताई थी।
