Operation Sindhu: अब इजरायल से भी भारतीय नागरिकों को वापस देश लाने का फैसला

Operation Sindhu
Operation Sindhu : इजराइल और ईरान के बीच हाल ही में हुए घटनाक्रमों को देखते हुए भारत सरकार ने उन भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकालने का फैसला किया है जो वहां से निकलना चाहते हैं। इजराइल से भारत की उनकी यात्रा भूमि सीमा के माध्यम से और उसके बाद हवाई मार्ग से भारत में सुगम होगी।
भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकालने के मद्देनजर, तेल अवीव में भारतीय दूतावास भारतीयों को निकालने की व्यवस्था करेगा। सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे तेल अवीव में भारतीय दूतावास में (https://www.indembassyisrael.gov.in/indian_national_reg) अपना पंजीकरण करवा लें यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं। किसी भी प्रश्न के मामले में, वे भारतीय दूतावास, तेल अवीव में स्थापित 24/7 नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं। टेलीफोन नंबर: +972 54-7520711; +972 54-3278392; ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in.
दूतावास ने अपने पिछले परामर्शों को भी दोहराया है, जिसमें इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया है।
भारत सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार स्थिति पर बारीकी से नज़र रखना जारी रखेगी। दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है।
19 जून की सुबह ही ईरान से रेस्क्यू किए गए भारतीय छात्र नई दिल्ली में आए हैं। भारत सरकार ने इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष को बढ़ता देख अपने नागरिकों को भारत वापस लाने का फैसला किया था।
