Operation Shield: प्रशासनिक कारणों से गुजरात और राजस्थान समेत चंडीगढ़ में सुरक्षा अभ्यास स्थगित

civil defence exercise
X

civil defence exercise

Operation Shield : नई दिल्ली। नागरिक सुरक्षा अभ्यास "ऑपरेशन शील्ड" को कुछ राज्यों में स्थगित कर दिया गया है। 29 मई 2025 को पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में 'ऑपरेशन शील्ड' आयोजित किया जाना था, प्रशासनिक कारणों से गुजरात और राजस्थान में इसे स्थगित कर दिया गया है। चंडीगढ़ ने भी अभ्यास स्थगित कर दिया है।

हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकारियों से कल शाम 5 बजे अभ्यास की योजना बनाने और उसे आयोजित करने का अनुरोध किया है।

गुजरात सूचना विभाग का कहना है, "इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास "ऑपरेशन शील्ड", जिसे 29 मई 2025 को आयोजित करने की योजना बनाई गई थी, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अनुरोध है कि नागरिक सुरक्षा के सभी नियंत्रकों और अन्य हितधारकों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। अभ्यास के लिए अगली तारीखें बाद में जारी की जाएंगी"

बता दें कि, इससे पहले बीते 7 मई को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जो कि, भारतीय सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिन्दूर के कुछ घंटों पहले किया गया था। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत सेना के पीओके और पकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया था।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

पहलगाम में हुए टेरर अटैक का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। करीब 25 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और Pok में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को उड़ाया था। वहीं रक्षा मंत्री ने दावा किया कि, इस ऑपरेशन में हमारी सेना 100 से ज्यादा आतंकी मारे गिराए हैं।

4 दिन के सैन्य टकराव के बाद सीज फायर

भारत के इस ऑपरेशन से बौखलाकर पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। 7 से 10 मई तक 4 दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर 10 मई को सीजफायर हो गया था। हालांकि इसके बाद भी LoC पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे।

Tags

Next Story