अब एनसीईआरटी की किताबें बच्चों को पढ़ाएगी बाबर-अकबर की बर्बरता और क्रूरता की सच्चाई: 2025-26 के लिए कक्षा 8 का नया पाठ्यक्रम जारी किया…

नई दिल्ली। एनसीईआरटी ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 8 का नया पाठ्यक्रम जारी किया है। इसमें बच्चों को देश के इतिहास से परिचित कराने वाली सामाजिक विज्ञान की किताब में बाबर और अकबर को भारतीय आबादी को लूटने वाला बताया गया है।
इसके अनुसार बाबर एक क्रूर और निर्मम राजा था, जिसने शहरों की पूरी आबादी का नरसंहार किया था। इसके साथ ही इस किताब में अकबर के शासनकाल को क्रूरता और सहिष्णुता का मिश्रण भी बताया गया है। यह किताब बच्चों को बताती है कि कैसे औरंगजेब ने मंदिरों और गुरुद्वारों को नष्ट किया था। मुगल शासनकाल के दौरान अन्य धर्म के लोगों के साथ हुए अन्यायों के कई मामलों को यह किताब उजागर करती है।
वर्तमान में किसी को जिम्मेदार न मानने की दी चेतावनी
एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) ने इतिहास की इन खास घटनाओं को किताब में शामिल करने की वजह 'इतिहास के कुछ अंधेरे दौर पर एक नोट' नामक दस्तावेज में समझाई है। इसके साथ ही किताब के एक अन्य चैप्टर में यह चेतावनी भी दी गई है कि इतिहास की इन घटनाओं के लिए वर्तमान में किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
