नई दिल्ली: ग्राहकों से अग्रिम टिप वसूलने पर ओला-उबर को नोटिस…

ग्राहकों से अग्रिम टिप वसूलने पर ओला-उबर को नोटिस…
X

नई दिल्ली। ओला-उबर जैसी टैक्सी सेवाओं द्वारा आम लोगों से यात्रा से पहले अतिरिक्त पैसे लेने पर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि इस तरह से ग्राहकों से पहले ही टिप लेना उनका शोषण करना और अनैतिक है।

दरअसल ओला,उबर और रैपिडो जैसी टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियां यात्रियों से बेहतर सेवा देने के नाम पर अग्रिम ही टिप ले लेती हैं। कई बार यात्री को इस बारे में पता भी नहीं चलता है। इसको लेकर आ रही शिकायतों के बाद मामला केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण में पहुंचा था।

जब मामला उपभोक्ता मामलों के मंत्री तक पहुंचा जिन्होंने खुद इसपर अपनी नाराज़गी सार्वजनिक तौर पर दिखाई है। इस मामले पर इन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों से तुरंत नोटिस का जवाब मांगा है।

Tags

Next Story