गिग वर्कर की हड़ताल से टेंशन में फूड डिलीवरी कंपनियां, जोमैटो-स्विगी ने बढ़ाया इंसेंटिव

गिग वर्कर की हड़ताल से टेंशन में फूड डिलीवरी कंपनियां, जोमैटो-स्विगी ने बढ़ाया इंसेंटिव
X
न्यू ईयर ईव पर गिग वर्कर्स की हड़ताल की आशंका के बीच जोमैटो और स्विगी ने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए इंसेंटिव बढ़ाए।

नई दिल्लीः नए साल 2026 की पूर्व संध्या पर गिग और डिलीवरी वर्कर्स की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल ने ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनियों की चिंता बढ़ा दी थी। 31 दिसंबर 2025 को संभावित डिलीवरी बाधित होने के खतरे को देखते हुए जोमैटो और स्विगी ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए अतिरिक्त भुगतान और इंसेंटिव की घोषणा कर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, गिग वर्कर्स यूनियनों के हड़ताल के बुलावे के बीच कंपनियां यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि न्यू ईयर ईव जैसे हाई-डिमांड मौके पर सेवाएं प्रभावित न हों। तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स ने बेहतर वेतन और कार्य परिस्थितियों की मांग को लेकर बड़े स्तर पर हड़ताल की चेतावनी दी थी।

फूड डिलीवरी कंपनियों पर पड़ा हड़ताल का असर

इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि इस हड़ताल का असर जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी कंपनियों पर पड़ सकता है, क्योंकि नए साल की पूर्व संध्या पर ऑर्डर की मांग सबसे अधिक रहती है।

स्विगी और जोमैटो ने दिया ऑफर

जोमैटो ने 31 दिसंबर को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक पीक आवर्स में प्रति ऑर्डर 120 से 150 रुपये अतिरिक्त भुगतान का ऑफर दिया है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म ने एक दिन में 3,000 रुपये तक कमाई की संभावना जताई है और ऑर्डर रिजेक्ट या कैंसिल करने पर लगने वाली पेनल्टी को अस्थायी रूप से माफ किया है।

वहीं स्विगी ने भी इंसेंटिव बढ़ाते हुए 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच डिलीवरी वर्कर्स को 10,000 रुपये तक कमाने का अवसर देने की घोषणा की है। कंपनी न्यू ईयर ईव पर शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक छह घंटे के लिए 2,000 रुपये तक की पीक-आवर कमाई जोड़ रही है, ताकि अधिक संख्या में राइडर्स उपलब्ध रह सकें।

Tags

Next Story