“हमेशा तैयार, हमेशा सतर्क": भारतीय नौसेना ने हैशटैग #मिशन रेडी के साथ फोटो साझा किया संदेश था "उद्देश्य के साथ उपस्थिति"...

भारतीय नौसेना ने  हैशटैग #मिशन रेडी के साथ फोटो साझा किया संदेश था उद्देश्य के साथ उपस्थिति...
X

नई दिल्ली, अनिता चौधरी: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान फेस ऑन पोजीशन यानी सीमा पर आमने सामने की स्थिति में है। पाकिस्तान ने सीमा पर अपने सैन्य बल बढ़ा दिए हैं। इन सब के बीच भारतीय नौसेना शनिवार को अपने युद्धपोत बेड़े के साथ एक फोटो रिलीज़ किया।

इंडियन नेवी की तरफ़ से यह फोटो हैशटैग लगाते हुए रिलीज किया गया था और लिखा था #मिशन रेडी। भारतीय नौसेना ने इस फोटो के साथ एक संदेश भी लिखा “हमेशा तैयार,हमेशा सतर्क”।

भारतीय नौसेना के इस फोटो रिलीज के थोड़ी ही देर बाद भारत की थल सेना की तरफ़ से भी एक वीडियो रिलीज किया गया। यह वीडियो भी हैशटैग #मिशन रेडी” के साथ ही रिलीज़ किया गया था साथ ही इस वीडियो में भारतीय सेना आसमान में अटखेलिया करती हुई अपने हथियारों के शक्ति प्रदर्शन करती नज़र आ रही है और इस वीडियो में “ फ़ियरलेस, अनस्टॉपेबल, नो मिशन टू फार और ऑपरेशनली ऑलवेज रेडी” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।


भारतीय सेना की तरफ़ से रिलीज़ यह फोटो और वीडियो काफ़ी कड़ा संदेश दे रहा है। इससे पहले भारतीय वायु सेना का उसके लड़ाकू विमान के साथ आसमान में अठखेलियां करते हुए नज़र आई थी। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले जिसमें धर्म पूछते हुए आतंकियों ने भारत के 26 नागरिकों को गोलियों से भून दिया था और 17 लोग घायल हुए थे उसके बाद ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया को कड़ा संदेश दिया था।

पीएम मोदी ने कहा था कि आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की करवाई दुनियाँ के लिए नज़ीर बनेगी जिससे आतंकी और उसके आका दोनों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी , उनकी रूह थर्रा उठेंगे।‘

आइए जानते हैं कि क्यों प्रधानमंत्री ने मज़बूत इरादों के साथ पूरे खुले शब्दों में दुनिया को आगाह करते हुए इतना सख़्त बोला था -

दरअसल ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 के अनुसार भारत दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। भारत के पास पाकिस्तान से कहीं बड़ा सैन्य बल है। टैंक, एयरक्राफ्ट और सबमरीन भी भारत के पास संख्या में ज़्यादा, आधुनिक और उन्नत है।

ग्लोबल फायर पॉवर 2025 रिपोर्ट के मुताबिक 145 देशों की मिलिट्री पावर की लिस्ट में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें नंबर पर है।

भारत के जमीनी ताकत की अगर बात करें तो भारतीय थल सेना में 14.44 लाख सक्रिय सैनिक हैं । 11.55 लाख रिजर्व फोर्स और 25.27 लाख पैरामिलिट्री फोर्स भी हैं।

थल सेना की मारक क्षमता में आधुनिक और स्वदेशी तकनीक का अद्भुत मिश्रण शामिल है।

भारत के पास कुल 4201 टैंक है। इसमें अर्जुन टैंक, T-90 भीष्म जैसे खतरनाक टैंक भारत को पाकिस्तान के मुकाबले अजेय बनाने की ताकत रखते हैं। अर्जुन टैंक को भारत में तैयार किया गया है, जबकि T-90 भीष्म रूस का है, जिसे बाद में भारत ने अपग्रेड किया है।

भारतीय थल सेना के पास पिनाका रॉकेट सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल समेत बोफोर्स , धनुष और होवित्जर तोपें मौजूद है। ज़मीन से ज़मीन और ज़मीन से आसमान और समंदर तक मार करने वाले ये हथियार दुश्मन को आसानी धूल चटा सकते हैं।

पाकिस्तान की थल सेना की अगर बात करें तो उसके पास 6.54 लाख एक्टिव सैनिक हैं और लगभग 3742 टैंक, 50523 बख्तरबंद गाड़ियां और 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी यूनिट्स हैं। इसके अलावा 692 रॉकेट लॉन्चर भी पाकिस्तान के पास है । पाकिस्तान के पास 2627 टैंक है जो भारत के मुकाबले आधे हैं।

भारतीय वायुसेना की अगर बात करें तो आसमान में भी भारत का दबदबा है।

भारतीय वायुसेना के पास कुल 2229 विमान हैं, जिनमें 600 लड़ाकू विमान, 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट, 899 हेलीकॉप्टर और 50+ UAVs शामिल हैं। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के बेड़े में आधुनिकतम लड़ाकू विमान भी हैं।

इसमें राफेल फाइटर जेट, Sukhoi Su-30MKI, Mirage-2000, जगुआर , मिग -29 फाइटर जेट शामिल है। साथ ही भारत की वायुसेना ब्रह्मोस, अस्त्र, रुद्रम और आकाश जैसे मिसाइल सिस्टम से लैस है।

वहीं अगर पाकिस्तान की वायुसेना की बात करें तो पाकिस्तान के पास 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 328 फाइटर जेट, 64 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 565 ट्रेनर एयरक्राफ्ट, और 373 हेलीकॉप्टर हैं। उसके पास 57 अटैक हेलीकॉप्टर और 4 एयरबोर्न टैंकर भी हैं।

भारतीय नौसेना भी समंदर के अंदर और समंदर की सतह दोनों पर अपना दम-ख़म रखती है।

भारतीय नौसेना मोदी सरकार में तेजी से विस्तारं कर रही है और इसमें आधुनिक तकनीक का समावेश भी हो रहा है। भारत के पास 150 युद्धपोत है । इसमें INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य जैसे विमानवाहक पोत परमाणु पनडुब्बियां भी है, जिसमें धनुष और K-15 जैसी मिसाइल इस्तेमाल की जा सकती हैं । भारत की नौसेना में कुल 1,42,252 एक्टिव सैनिक हैं।

अगर पाकिस्तान की नौसेना की बात करें तो पाकिस्तान के पास 114 जहाज, 8 पनडुब्बियां, और 9 फ्रिगेट युद्धपोत हैं। हालांकि पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में अपनी समुद्री ताकत को बढ़ाई है लेकिन भारत की नौसेना रेंज, नेटवर्किंग, और परमाणु क्षमता में पाकिस्तान से कहीं ज्यादा आगे है।

इन सब को देखते हुए अगर सैन्य क्षमता, तकनीकी श्रेष्ठता, और रणनीतिक तैयारियों की बात करें तो भारत पाकिस्तान की तुलना में कई गुना आगे है। भारत का सैन्य ढांचा न केवल विशाल है, बल्कि लगातार आत्मनिर्भरता और हाई-टेक अपग्रेड की दिशा में आगे है। भारत की अर्धसैनिक ताकत, सैटेलाइट नेटवर्क, ड्रोन टेक्नोलॉजी, और मल्टी डोमेन युद्ध रणनीति ने उसे वैश्विक सैन्य मानचित्र पर अग्रणी स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि पाकिस्तान अपनी सीमित संसाधनों और सहायता-निर्भर सैन्य नीति के चलते काफ़ी पीछे है।

Tags

Next Story