Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > दिल्ली में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट, 24 घंटों में 4 हजार से अधिक संक्रमित मिले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट, 24 घंटों में 4 हजार से अधिक संक्रमित मिले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट, 24 घंटों में 4 हजार से अधिक संक्रमित मिले
X

नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के साथ उसके नये वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,099 तक पहुंच गई है। ओमिक्रोन के मामलों में भी इजाफा देखा जा रहा है। राजधानी में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 351 तक पहुंच गई है, जिनमें से 57 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट आये हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने इस बाबत कहा कि बीते दो दिनों में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़े हैं और संक्रमण दर 6.46 फीसदी तक पहुंच गयी है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 3,194 नये मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से अनुरोध किया है कि वे सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि देश में अब तक 39 लाख से ज्यादा बच्चों ने कोविन ऐप रजिस्टर कराया है।

Updated : 5 Jan 2022 9:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top