मोदी-मैक्रों की फोन पर चर्चा: यूक्रेन, पश्चिम एशिया में शांति पर जोर

मोदी-मैक्रों की फोन पर चर्चा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर चर्चा की, जिसमें वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इस बातचीत में यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान पर विशेष जोर रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस चर्चा को बेहद सकारात्मक बताते हुए इसे अपनी और मैक्रों की मित्रता का एक और उदाहरण करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ फोन पर सार्थक बातचीत हुई। हमने यूक्रेन और पश्चिम एशिया में शांति स्थापना के लिए चल रहे प्रयासों पर विचार साझा किए।"
सूत्रों के अनुसार, यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब मैक्रों हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई चर्चा में शामिल यूरोपीय नेताओं में से एक थे। दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए भारत और फ्रांस के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर भी बल दिया।
यह बातचीत भारत और फ्रांस के बीच गहरे कूटनीतिक रिश्तों को दर्शाती है, जो वैश्विक मंचों पर शांति और सहयोग के लिए संयुक्त प्रयासों को रेखांकित करती है।
