तिहाड जेल में बंद कैदी अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद

तिहाड जेल में बंद कैदी अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद
X

चंडीगढ/नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अजय चौटाला के पास से मोबाइल जब्त किया गया है। यह मोबाइल पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के पास से तलाशी के दौरान बरामद किया गया है। सूचना मिली थी कि जेल में बंद कैदी मोबाइल का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। इसके बाद शनिवार को जांच पड़ताल में जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 की सेल नंबर 25 से मोबाइल फोन बरामद किया गया। आपको बताते जाए कि हरियाणा के शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला जेल में ही बंद हैं। उन्हें अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। अजय चौटाला के पास मोबाइल मिलने के बाद उसे मिलने वाली फरलो पर रोक लग सकती है। फरलो जेल प्रशासन की ओर से उन कैदियों को दी जाती है जिनका जेल में अच्छा आचरण होता है। इसके साथ ही अभय चौटाला से जेल में होने वाली मुलाकात पर भी रोक लगाई जा सकती है।

Tags

Next Story