24-36 घंटे में मिलिट्री ऑपरेशन होने वाला है: डर से पाकिस्तान की नींद हराम, आधी रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाक के मंत्री का बड़ा दावा

डर से पाकिस्तान की नींद हराम, आधी रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाक के मंत्री का बड़ा दावा
X

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पास पुख्ता जानकारी है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ 24-36 घंटे में मिलिट्री ऑपरेशन करने जा रहा है। यह दावा पाकिस्तान के सूचना मंत्री अतातुल्लाह अत्ता तरार ने रात दो बजे प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करते हुए किया है। पाकिस्तान का यह बयान भारत में सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक के बाद आया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूरी छूट देने की बात कही थी।

अतातुल्लाह अत्ता तरार ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में शामिल होने के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है।"

पाकिस्तान को "आतंकवाद का शिकार" बताते हुए तरार ने कहा कि, उन्होंने "दुनिया में कहीं भी इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में इसकी हमेशा निंदा की है"। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक पारदर्शी तटस्थ अंतरराष्ट्रीय आयोग का प्रस्ताव रखा है जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस वास्तविकता के प्रति सजग रहना चाहिए कि बढ़ते आतंक और इसके आगामी परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारत पर होगी। राष्ट्र किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराता है।"

Next Story