Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना टीका, कहा - कोरोना का स्थाई समाधान सिर्फ वैक्सीन

मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना टीका, कहा - कोरोना का स्थाई समाधान सिर्फ वैक्सीन

मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना टीका, कहा - कोरोना का स्थाई समाधान सिर्फ वैक्सीन
X

नईदिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है, कोरोना का असली समाधान वैक्सीन है। इसलिए जल्द से जल्द देश के हर नागरिक को कोरोना का टीका लगना चाहिए। सिसोदिया ने शनिवार को मौलान आजाद मेडिकल कॉलेज में कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को उम्र की सीमा हटाकर सभी के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करनी चाहिए।

सिसोदिया ने कहा कि वो देश के उन वैज्ञानिको का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इतने कम समय में वैक्सीन बनाकर जनता को सुरक्षा चक्र प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में वो सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने कोरोना से जंग में सबसे आगे खड़े होकर सामना किया हैं। सिसोदिया ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली में अधिक से अधिक कोरोना का टीका उपलब्ध कराए जाए। जिससे दिल्ली के हर नागरिक को कोरोना का टीका लगाया जा सके। उन्होंने कहा जब तक यह टीका प्रत्येक व्यक्ति को नहीं लगेगा तब तक कोरोना का चेन नहीं टूटेगा।

Updated : 12 Oct 2021 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top