Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > लॉकडाउन में मिली छूट के बाद शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, केंद्रीय मंत्री ने कहा ढील कम, सख्ती हो ज्यादा

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, केंद्रीय मंत्री ने कहा ढील कम, सख्ती हो ज्यादा

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, केंद्रीय मंत्री ने कहा ढील कम, सख्ती हो ज्यादा
X

नईदिल्ली। देश भर में जारी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा की है।हालाँकि केंद्र सरकार ने इसमें कई स्थानों पर ढील भी दी है। जिसके तहत देश में शराब सहित कई आर्थिक गतिविधियां दोबारा शुरू हो गई है। लॉकडाउन में मिली इस ढील के बाद देश भर में शराब की दुकानें खुलते ही कानों के बाहर लंबी लाइन नजर आई।दिल्ली में शराब लेने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भूल गए। जिसके कारण कई स्थानों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा वही कई स्थानों पर दुकानें बंद करानी पड़ी। ल्ली सरकार ने शराब की स्टैंडअलोन शॉप (अलग से एक दुकान) और कॉलोनी शॉप खोलने की इजाजत दी है।

दिल्ली के सीएम ने रविवार को लॉकडाउन-3 में मिलने वाली छूट के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था की अगले 14 दिनों तक दिल्ली में मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स और सभी मार्केट एरिया बंद रहेंगे, लेकिन इन बाजारों के अंदर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी गई है। स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा शराब की दुकानें भी खोल दी गई हैं।

दिल्ली में शराब की दुकानों पर हुई भीड़ को देखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली में सख्ती की जरूरत है। कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार को लॉकडाउन में कम से कम छूट देनी चाहिए। बात दे की दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 427 नए लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। जो बड़ी चिंता की बात कही जा सकती है। यहाँ मरीजों की संख्या बढ़कर 4549 तक पहुंच गई है




Updated : 5 May 2020 10:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top