दिल्ली के सीएम नहीं जा पाएंगे सिंगापुर, एलजी ने दिलचस्प दलील देकर खारिज की मांग

दिल्ली के सीएम नहीं जा पाएंगे सिंगापुर, एलजी ने दिलचस्प दलील देकर खारिज की मांग
X

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर जाने का सपना टूट गया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दौरे के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। वह एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिंगापुर जाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने एलजी से मंजूरी मांगी थी।

उपराज्यपाल कार्यालय ने ये कहकर दिल्ली के मुख्यमंत्री की फ़ाइल लौटा दी की जिस सम्मेलन में जाने के लिए अनुमति मांगी गई है। वह मेयर्स का सम्मेलन है उसमें मुख्यमंत्री का क्या काम है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था। उनकी पार्टी भी इस्की मांग कर रही थी। आप का कहना था की केजरीवाल वहां दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हुए काम के बारे में बताएंगे, जिससे देश का मान बढ़ेगा।

दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा की समझ नहीं आ रहा की केजरीवाल को सिंगापुर जाने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा की हम विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगेंगे, उम्मीद है वहां हमारी सुनवाई होगी।

Tags

Next Story