Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली पर हमले की आशंका, पुलिकर्मियों की छुट्टियां रद्द

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली पर हमले की आशंका, पुलिकर्मियों की छुट्टियां रद्द

खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली पर हमले की आशंका, पुलिकर्मियों की छुट्टियां रद्द
X

नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले गाजीपुर मंडी में मिले इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोटक ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। खुफिया विभाग की तरफ से भी लगातार गणतंत्र दिवस पर हमले के अलर्ट मिल रहे हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां गणतंत्र दिवस तक रद्द कर दी गई हैं। अब केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही पुलिसकर्मियों को छुट्टियां मिल सकेंगी।

पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह गाजीपुर मंडी में आईईडी मिली थी। इसमें करीब तीन किलो आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट रखा गया था। इसके जरिए गाजीपुर मंडी में एक बड़ा धमाका करने की साजिश थी। हालांकि लोगों की सूझबूझ के चलते समय रहते इस बम के बारे में पुलिस को सूचना मिल गई, जिसके बाद उसे ठिकाने लगा दिया गया। इसके बावजूद दिल्ली पर हमले का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने इलाके में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों पर लागू -

दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त सुंदरी नंदा की तरफ से गणतंत्र दिवस परेड इंतजाम को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा और इंतजाम को ध्यान में रखते हुए अगले कुछ दिनों तक किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। यह आदेश सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक पर लागू होगा।

अलर्ट जारी -

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही पुलिसकर्मी को छुट्टी मिल सकती है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने के लिए कहा है ताकि सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा सकें। फिलहाल राजधानी में होटल गेस्ट हाउस की चेकिंग, साइबर कैफे की चेकिंग और नौकरों के सत्यापन कार्य को तेज कर दिया गया है। इस दौरान कमी पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर वह कोई संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध हरकत वाले व्यक्ति को देखें तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।

Updated : 21 Jan 2022 2:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top