बेंगलुरु में रथयात्रा के दौरान धार्मिक विवाद, भक्तों के जुलूस पर पथराव

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के जेजेआर नगर इलाके में रविवार को निकाली गई एक धार्मिक रथयात्रा के दौरान पथराव की घटना सामने आई है, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, जगजीवन राम नगर स्थित ओम शक्ति मंदिर से रविवार रात करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच देवी की रथयात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान जुलूस पर पथराव किया गया। आरोप है कि पथराव दूसरे समुदाय की ओर से किया गया, जिससे यात्रा में शामिल एक बच्चे के सिर में चोट आई, जबकि एक युवक भी घायल हो गया।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए।
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सोमवार को इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि हालात पर काबू पाया जा सके। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
