नई दिल्ली: मोदी सरकार के अंतरराष्ट्रीय समझौतों की वजह से भारतीय कंपनियों का निवेश हुआ सुरक्षित…

मोदी सरकार के अंतरराष्ट्रीय समझौतों की वजह से भारतीय कंपनियों का निवेश हुआ सुरक्षित…
X

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। मोदी सरकार के आने के बाद अब भारतीय कंपनियों का विदेशों में निवेश काफी सुरक्षित हो गया है। ताजा मामले में स्टील और खनन कारोबार की प्रमुख कंपनी ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स ने बोस्निया-हर्जेगोविना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग में 400 मिलियन डॉलर के हर्जाने का केस दायर किया है।

यह केस भारत सरकार के बोस्निया-हर्जेगोविना के साथ द्वीपक्षीय निवेश समझौता करने के कारण हो पाया है। दरअसल भारत सरकार लगातार अन्य देशों के साथ इस तरह के समझौते कर रही है, जिसकी वजह से भारतीय कंपनियों का निवेश अन्य देशों में पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित हो गया है।

दुनियाभर में स्टील किंग के नाम से मशहूर एल एन मित्तल के भाई प्रमोद मित्तल की कंपनी ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स ने बोस्निया की सरकारी कंपनी केएचके के साथ 2003 में एक संयुक्त कंपनी जीआईकेआईएल बनाई थी, जोकि जल्द ही बोस्निया की तीसरी सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी बन गई थी। साथ ही देश की जीडीपी में 2 परसेंट जितनी बड़ी हो गई थी।

हालांकि 2019 में राजनैतिक कारणों से भारतीय निवेशक प्रमोद मित्तल को हटाकर नए प्रबंधन ने कमान संभाल ली, लेकिन इसके बाद कंपनी का प्रदर्शन लगातार गिरता गया। 2024 में कंपनी को 70 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ।

इसको देखते हुए मित्तल ने अब 400 मिलियन डॉलर के हर्जाने का केस संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग में दायर कर दिया है।

Tags

Next Story