IP University : उद्घाटन के दौरान मचा हंगामा, LG ने केजरीवाल को पीछे किया, भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे

IP University : उद्घाटन के दौरान मचा हंगामा, LG ने केजरीवाल को पीछे किया, भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे
X
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को पूर्वी दिल्ली में मिला नया कैंपस

नईदिल्ली/वेबडेस्क। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सूरजमल विहार में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा। समारोह में मौजूद लोगों ने उनके भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाएं। जिसके बाद वह थोड़ी देर के लिए रुक गए।

दिल्ली में आईपी विश्वविद्यालय के उद्घटान के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाथ पीछे कर दिया। जैसे ही शिलापट के उद्घाटन के लिए केजरीवाल आगे आने लगे तो वीके सक्सेना ने उन्हें हाथ से इशारा करके पीछे हटने को कहा। ये घटना चर्चा का विषय बनी रही, हालांकि बाद में दोनों ने साथ में उद्घटान किया। इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया। समारोह में मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगाएं।

विरोधियो से गुहार -

विरोध देख केजरीवाल ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। नारे लगा रहे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी पांच मिनट बात सुन लीजिए। अगर मेरी बात अच्छी न लगे तो छोड़ देना। इसके बाद भी नारे लगना बंद नहीं हुए। केजरीवाल ने नारों के बीच अपना भाषण पूरा किया।

2400 छात्र पढ़ सकेंगे

द्वारका के बाद का यह दूसरा कैंपस है। इस कैंपस में 2400 छात्र पढ़ सकेंगे। 19 एकड़ के इस कैंपस में 3 अकादमिक ब्लॉक, केंद्रीय पुस्तकालय, 5 मंजिला सभागार और खेल हॉल भी है।बता दें कि 14 दिसंबर 2014 को तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस परिसर की आधारशिला रखी थी। कैंपस को आईपी विश्वविद्यालय ने 346 करोड़ रुपये के स्व-वित्तपोषण और दिल्ली सरकार से 41 करोड़ रुपये सहित कुल 387 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल, पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर, स्थानीय विधायक ओपी शर्मा और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर महेश वर्मा भी उपस्थित थे।

Tags

Next Story