नई दिल्ली: इंदौर के प्रमित माकोडे को नोबल पीस सेंटर में मिला सम्मान…

इंदौर के प्रमित माकोडे को नोबल पीस सेंटर में मिला सम्मान…
X

नई दिल्ली। इंदौर के प्रमित मकौडे को दुनिया के प्रतिष्ठित नोबल पीस सेंटर, नार्वे में सम्मानित किया गया है। मकौडे को यह सम्मान समाजिक कार्य और लोगों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के लिए वुमन इंटरनेशनल नेटवर्क की ओर से दिया गया है।

प्रमित मकौडे फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश के संस्थापक सदस्य हैं और उन्हें अमेरिका में रहते हुए 22 साल हो गए हैं, इससे पहले वह यूरोप में नौकरी कर रहे थे।

इस सम्मान पर प्रमित मकौडे ने कहा कि मैं पहले यूरोप में जीई में काम करता था और आयरलैंड में रहता था, जहां हमने भारतवंशियों को जोड़ना शुरु किया था। फिर बाद में अमेरिका चला गया, जहां हमने अमेरिका में रह रहे भारत से संबंध रखने वालों के लिए कई संस्थान बनाने का काम किया।

आईटी एंड फाइनेंस का बैकग्राउंड रखने वाले प्रमित फिलहाल इंडो यूएस कॉरिडोर पर काम कर रहे हैं, साथ ही साथ आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को लेकर वो कई नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का नेतृत्व करना है तो एआई में देश को लीड लेनी होगी।

चूंकि अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश जो तकनीक इजाद करते हैं, वो गरीब और विकासशील देशों को बहुत बाद में मिलती है, ऐसे में भारत नई तकनीकों को तीसरी दुनिया के देशों के लिए सस्ते में उपलब्ध करा सकता है। इसमें हेल्थ सेक्टर काफी महत्वपूर्ण है।

Next Story