रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग में अब दिखेगा आधार का ‘दम’, लिंक ID वाले यूजर्स को मिलेगा फायदा

रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग में अब दिखेगा आधार का ‘दम’, लिंक ID वाले यूजर्स को मिलेगा फायदा
X
इंडियन रेलवे ने यात्रा किराए बढ़ाने से लेकर टिकट बुकिंग में बदलाव किए हैं। अब आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा दी है।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते कुछ छोटे-बड़े बदलाव किए हैं। यात्रा किराए को लेकर पहले बदलाव हो गया था। अब आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग समय में भी बदलाव किया है। इसमें आधार से अपना आईआरसीटीसी लिंक कराने वाले यूजर्स के लिए फायदा होगा।

दरअसल, रेलवे ने उन यूजर्स के लिए टिकट बुकिंग टाइमिंग बदल दी है, जिन्होंने अपने अकाउंट को आधार से लिंक करा रखा है। अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के लिए पहले से खुलने वाली विंडो की टिकट विंडो के पहले दिन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। पहले यह नियम केवल 15 मिनट के लिए था, जिसे अब पूरे दिन तक बढ़ा दिया गया है।

बिना आधार वाले यूजर्स 4 घंटे पहले बुक नहीं कर पाएंगे

इसका मतलब यह है कि 29 दिसंबर के बाद से बिना आधार लिंक आईआरसीटीसी यूजर्स सुबह 8 से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ये नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा।

तीन फेस में लागू होगा नियम

टिकट बुकिंग वाले इस नियम को रेलवे तीन चरणों में पूरा करने वाला है। इसका पहला चरण 29 दिसंबर के दिन लागू हो गया है। वहीं, दूसरा चरण 5 जनवरी को तो तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू होगा।

पहले चरण की बात करें तो 29 दिसंबर से सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य टिकट बुक नहीं होगी।

5 जनवरी से सुबह 8 से शाम 4 बजे तक टिकट बुकिंग पर पाबंदी रहेगी।

फिर 12 जनवरी से बिना आधार लिंक यूजर्स को 8 से रात 12 बजे तक ऐसे यूजर्स की टिकट बुक नहीं होगी।

इस नियम को लाने का क्या है उद्देश्य

रेलवे के इन नियम को लाने का उद्देश्यओपनिंग डे पर अधिक से अधिक पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना है। साथ ही फर्जी अकाउंट्स की मदद से होने वाली बुकिंग को रोकना है। इसके साथ ही यह नियम दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाने के लिए है।

रेलवे ने यह बदलाव केवल आईआरसीटीसी से बुकिंग पर किया है। इसमें एडवांस टिकट बुकिंग के पहले दिन जनरल रिजर्व टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड IRCTC अकाउंट ही काम करेंगेछ। वहीं, कंप्यूटरइज्ड PRS काउंटर्स पर टिकट बुक करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया है।

यात्रा किराए में हुआ बदलाव

इस नियम से कुछ दिनों पहले यात्रा किराए को लेकर बदलाव किया है। इसमें अब किमी और क्लास के आधार पर किराए में 1-2 पैसे की बढोतरी की गई है। हालांकि यह बदलाव मामूली है लेकिन जब लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हो तो इसका ध्यान रखना होगा।

Tags

Next Story