India Pakistan Conflict: पाकिस्तान के सीजफायर और शाहबाज शरीफ के बयान के बाद आज रक्षा मंत्रालय करेगा प्रेस ब्रीफिंग

India Pakistan Conflict : नई दिल्ली। पूरे तीन घंटे में सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद देर रात भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव ने 1.15 मिनट की प्रेस ब्रीफिंग की थी। उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तान ने सहमति का उल्लंघन किया है और सेना को उचित एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है। अब जानकारी सामने आई है कि, रविवार सुबह 11 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग होगी। ब्रीफिंग ऐसे समय में हो रही है जब एलओसी समेत पाकिस्तान से सटी भारतीय बॉर्डर पर कोई फायरिंग या हमले की खबर सामने नहीं आई है।
सीजफायर पर सहमति के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया था। जम्मू - कश्मीर, गुजरात, राजस्थान समेत पंजाब और हरियाणा से ड्रोन अटैक और ब्लैक आउट की खबर सामने आई थी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने खुद अपने एक्स हैंडल से सीजफायर उल्लंघन की बात कही थी । इन सभी खबरों के बीच विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग की। 1.50 मिनट की प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि, पाकिस्तान ने सहमति का उल्लंघन किया है और सशस्त्र बल हमले से निपटने के लिए तैयार हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए आज शाम सहमति बनी। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है। यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।"
"हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए। सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमाओं के उल्लंघन की किसी भी घटना की पुनरावृत्ति से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।"
