संसद ठप्प: बिहार SIR के खिलाफ INDIA ब्लॉक के सांसदों का प्रदर्शन, लोकसभा - राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

बिहार SIR के खिलाफ INDIA ब्लॉक के सांसदों का प्रदर्शन
नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ INDIA ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा - राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
इसके बाद विपक्षी INDIA ब्लॉक दलों के कई सांसदों ने बुधवार को बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने तथा दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।
दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले, कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (यूबीटी), झामुमो, राजद और वामपंथी दलों सहित विपक्ष के शीर्ष नेता और सांसद संसद के मकर द्वार के बाहर एकत्र हुए और सरकार तथा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ नारेबाजी की।
राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, डीएमके के टी आर बालू, शिवसेना-यूबीटी के संजय राउत, टीएमसी के कल्याण बनर्जी सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने "लोकतंत्र बचाओ" और "वोटबंदी बंद करो" जैसे नारे लगाए।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित :
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले के समय में दो बार स्थगित हुई।
सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद पहली बार सदन स्थगित होने के बाद, सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही पुनः शुरू हुई तो सभापति घनश्याम तिवारी ने प्रश्नकाल शुरू करने का आह्वान किया लेकिन विपक्षी सदस्य खड़े हो गए और एसआईआर मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे।
