India Pakistan War: इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट, कराची पर भारत ने किया हमला, AWACS ध्वस्त

India Pakistan War
X

India Pakistan War

India Pakistan War : पाकिस्तान बहावलनगर कैंट पर भारत ने अटैक कर दिया है। भारतीय सेना ने कहा- पाकिस्तान के हमले से हमें कोई नुकसान नहीं, हमले को नाकाम कर दिया गया है। भारत ने अपने ऊपर हुए हमले का जवाब इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट, कराची पर हमला करके दिया है। लाहौर और इस्लामाबाद पर मिसाइल हमला किया गया है। भारत ने पाकिस्तान का अवाक्स विमान मार गिराया है।

बता दें कि, AWACS का पूरा नाम Airborne Warning and Control System है। हिंदी में इसे हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली कहा जाता है। यह एक विशेष प्रकार का विमान होता है जो हवा में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और अन्य गतिविधियों पर 360 डिग्री निगरानी रख सकता है। इसका उपयोग मुख्यतः युद्ध के समय या सीमावर्ती क्षेत्रों में संभावित खतरे की पहचान और उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए किया जाता है।

AWACS के मुख्य कार्य:

हवाई निगरानी (Air Surveillance) – लंबी दूरी से दुश्मन के एयरक्राफ्ट को पहचानना।

कमांड और कंट्रोल – अपने लड़ाकू विमानों को निर्देश देना कि कहाँ और कैसे हमला या रक्षा करना है।

रडार कवरेज बढ़ाना – ज़मीन पर लगे रडार की सीमा को आसमान से बढ़ा देना।

भारत का यह कदम जम्मू, पठानकोट, उधमपुर में सैन्य स्टेशनों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल करने के बाद आया है। सैन्य अधिकारी ने बताया कि, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन हमले को प्रभावी ढंग से नाकाम किया है।

Tags

Next Story