Aadhaar नंबर से लिंक मोबाइल नंबर ऐसे करें चेक, वरना अटकेंगे जरूरी काम

नई दिल्लीः अब आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और ई-मेल ID को ऑनलाइन वेरिफाई करना बेहद आसान हो गया है। UIDAI की नई सुविधा के जरिए आप घर बैठे यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार नंबर से कौन-सा मोबाइल नंबर या ई-मेल ID लिंक है। सही जानकारी न होने पर बैंकिंग, सिम कार्ड, केवाईसी (Know Your Consumer) और सरकारी योजनाओं से जुड़े कई जरूरी काम अटक सकते हैं।
आज के समय में Aadhaar Card सिर्फ आईडेंटिटी प्रूफ नहीं रह गया है, बल्कि यह बैंकिंग, केवाईसी, सरकारी स्कीम और ओटीपी से संबंधित सेवाओं का भी रास्ता बन चुका है। ऐसे में यदि आपके पास एक से अधिक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी हो तो कौन सा नंबर लिंक है।
आधार में लिंक मोबाइल नंबर की परेशानी
इसके साथ ही पहली बार उपयोग करने पर भी जानकारी नहीं होती है कि नंबर या ई-मेल आईडी लिंक भी है की नहीं। इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बदल चुका हो या गलत हो तब तो और समस्या हो जाती है। इनमें OTP न आने की समस्या, सेवाओं में रुकावट और यहां तक कि फ्रॉड का खतरा भी बढ़ सकता है।
परेशानी से बचाने की यूआईडीएआई की पहल
इसी परेशानी को दूर करने के लिए UIDAI ने एक आसान ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। इनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और ई-मेल ID को कंफर्म कर सकते हैं। यह सुविधा UIDAI की ऑफशियल वेबसाइट myAadhaar portal और mAadhaar ऐप दोनों पर उपलब्ध है।
किसके लिए उपयोगी है सुविधा
यह सुविधा खासतौर पर उनके लिए जरूरी है, जो नहीं जानते कि उनका कौन-सा मोबाइल नंबर या ई-मेल Aadhaar नंबर से लिंक है या नहीं।
- इसके अलावा OTP गलत नंबर पर जा रहा है और काम अटक रहे हैं।
- साथ ही पुराना मोबाइल नंबर भूल चुके हैं।
- इसके साथ ही किसी फ्रॉड या गलत लिंकिंग से बचना चाहते हैं।
आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से ऐसे चेक करें
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in खोलें या mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
Step 2: वेबसाइट या ऐप में आपको ‘Verify Email/Mobile Number’ का विकल्प मिलेगा। अब चुनें कि आप मोबाइल नंबर जांचना चाहते हैं या ई-मेल ID। इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
Step 3: अब Send OTP पर क्लिक करें। अगर आपका मोबाइल नंबर या ई-मेल आधार नंबर से लिंक है, तो उसी पर OTP आएगा। OTP को वेरीफिकेशन पेज पर दर्ज करें।
हालांकि ओटीपी सेंड होने का पॉपअप मैसेज दिखाई दे लेकिन आपके पास मौजूद नंबर पर ओटीपी नहीं आया है तो मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट कराना होगा।
Step 4: मोबाइल नंबर/ई-मेल आईडी को लिंक न हो तो ऐसे अपडेट कराएं-
यूआईडीएआई के रजिस्टर्ड नजदीकी Aadhaar केंद्र पर जाएं।
यहां पर अपनी समस्या बताते हुए टोकन लेकर लाइन में लगे।
नंबर आने पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं।
साथ में फॉर्म भरे और अपडेट करने वाली जानकारी दें।
आधार कार्ड, पहचान प्रमाण और नया मोबाइल नंबर / ई-मेल ID साथ रखें।
अपडेट के बाद आपको URN (Update Request Number) मिलेगा, जिससे स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
