Delhi औऱ NCR से कोहरा गायब ! दो दिन बाद बढ़ेगा सर्दी का सितम

Delhi  औऱ NCR  से कोहरा गायब !  दो दिन बाद बढ़ेगा सर्दी का सितम
X
बुधवार सुबह का मौसम अनुमान से ठीक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक घना या कम से कम मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की उम्मीद थी लेकिन दिल्लीए नोएडा और गाजियाबाद में सुबह का नजारा अलग दिखा।

दिल्ली: बुधवार सुबह का मौसम अनुमान से ठीक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक घना या कम से कम मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की उम्मीद थी लेकिन दिल्लीए नोएडा और गाजियाबाद में सुबह का नजारा अलग दिखा। न तो शहर कोहरे की चादर में लिपटे दिखे न ही विजिबिलिटी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अगले 7 दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 से 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। यानी कोहरा भले ही फिलहाल नहीं रहा हो लेकिन ठंड का असर धीरे.धीरे बढ़ने वाला है।

नहीं दिखा कोहरा

विशेषज्ञों के मुताबिकए हवा की हल्की सक्रियता और नमी का संतुलन न बनने की वजह से कोहरा अनुमान के अनुरूप नहीं रहा। आमतौर पर जब हवा की रफ्तार बेहद कम और नमी ज्यादा होती है तब घना कोहरा छाता है। बुधवार को ये स्थितियां पूरी तरह नहीं बन सकीं।

आगे कैसा रहेगा मौसम

25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन दिल्ली में मौसम सामान्य रहने की संभावना है लेकिन राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। 26 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है और ठंड का असर भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में कोहरा और शीतलहर परेशान कर सकती है।

Tags

Next Story