Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > नरेला की जूते-चप्पल की फैक्टरी में लगी भीषण आग

नरेला की जूते-चप्पल की फैक्टरी में लगी भीषण आग

नरेला की जूते-चप्पल की फैक्टरी में लगी भीषण आग
X

नई दिल्ली। रोहिणी जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में तीन मंजिला जूता-चप्पल फैक्टरी में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सुबह करीब 10.45 बजे आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग फैक्टरी के बेसमेंट में लगी थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार तड़के 3.15 बजे नरेला इंडस्ट्रियल एरिया एस-1763 जूते-चप्पल की फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दर्जनभर गाड़ियों को भेजा गया। धीरे-धीरे आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के समय कुछ लोग फैक्टरी में मौजूद थे, जो आग लगते ही बाहर आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 10.45 बजे आग पर काबू पाया गया। कूलिंग का काम दिनभर जारी था। शुरूआती जांच के बाद पुलिस शार्ट सर्किट को आग का कारण बता रही है। हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।

Updated : 19 Feb 2019 8:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top