Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > देश में नकली कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से किसानों की फसल हो रही है बर्बाद

देश में नकली कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से किसानों की फसल हो रही है बर्बाद

देश में नकली कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से किसानों की फसल हो रही है बर्बाद
X

वेब डेस्क। धनुका एग्रीटेक के समूह अध्यक्ष आरजी अग्रवाल ने बातचीत के दौरान स्वदेश ब्यूरो प्रमुख डा राकेश शर्मा से कहा कि देश में खास तौर से मध्यप्रदेश में नकली कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से किसानों की फसल खराब हो रही है क्योंकि किसान जब खेत में लगे खरपतवार को खत्म करने में दवाओं का छिड़काव करते हैं तो यह नकली कीटनाशक किसानों की फसल भी तबाह कर रहे हैं ऐसा एक या दो किसान के साथ नहीं बल्कि कई किसानों के साथ हो चुका है कि जब किसान अपनी फसल बचाने के लिए दवा का छिड़काव करते हैं तो इन नकली कीटनाशकों की वजह से किसानों की फसल भी नष्ट हो रही है।

आज आवश्यकता है कि देश के किसानों को इस नकली कीटनाशक से बचाने के लिए हम सबको मिलकर किसानों की जागरूकता के लिए देशव्यापी अभियान चलाना पड़ेगा।‌ धनका इस दिशा में बड़े पैमाने पर अलग-अलग दिशा में पहले से ही काम कर रही है हम चाहते हैं किसानों की आमदनी दुगनी हो। किसान भाई किसान भाइयों की फसल भी ख़राब ना हो।

Updated : 11 Oct 2022 2:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top