BNI इंडिया के सुनील कुझुवेलिल से व्यापार अवसरों पर खास चर्चा

BNI इंडिया के सुनील कुझुवेलिल से व्यापार अवसरों पर खास चर्चा
X

दिल्ली में एक विशेष अवसर पर स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख डॉ. राकेश शर्मा ने BNI इंडिया के दिल्ली डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर सुनील कुझुवेलिल से मुलाकात की। इस विशेष भेटवार्ता में देश में उपलब्ध व्यापार अवसरों को बढ़ाने और उन्हें आम जनता तक पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। BNI का मूल मंत्र व्यवसायिक सहयोग और नेटवर्किंग के माध्यम से एक-दूसरे के व्यवसाय को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर श्री कुझुवेलिल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर प्रकाशित ग्रंथ "भावभूमि" एवं स्वदेश की प्रति भेंट की गई।

BNI इंडिया में नेतृत्व और अनुभव

सुनील कुझुवेलिल BNI इंडिया के दिल्ली डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर और नई दिल्ली (नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उन्हें BNI इंडिया में 2014 से विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है।

विशेषज्ञता और योगदान

वे व्यापार रणनीति, नेटवर्किंग और रेफरल-आधारित इकोसिस्टम के माध्यम से व्यापार वृद्धि में विशेषज्ञता रखते हैं। भेटवार्ता के दौरान उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर प्रकाशित ग्रंथ "भावभूमि" और स्वदेश की प्रति भेंट की गई, जो इस मुलाकात को और भी विशेष बनाता है।

Next Story