Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, उपचुनाव किये स्थगित

कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, उपचुनाव किये स्थगित

कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, उपचुनाव किये स्थगित
X

नईदिल्ली। प्रदेश में जारी कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग ने उपचुनावों को टालने का फैसला लिया है। भारतीय चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के चलते सात सितंबर तक होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उप-चुनाव स्थगित कर दिए हैं। आयोग ने कहा की स्थिति अनुकूल होते ही दोबारा चुनाव करा लिए जाएंगे।

चुनाव आयोग का कहना है की कोरोना संकट के चलते उपचुनाव कराना संभव नहीं है। जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी वैसे ही चुनाव करा लिए जाएंगे। दो दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक साक्षात्कार में सितंबर तक चुनाव कराने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद से जल्द चुनाव होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब चुनाव टल गए है। गौरतलब है की प्रदेश में 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई है। जबकि अन्य दो सीटें विधायकों की मौत से खाली हुई है। जिन पर उपचुनाव होने है।












Updated : 24 July 2020 7:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top