Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की संपत्ति को लेकर ईडी करेगा पूछताछ

रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की संपत्ति को लेकर ईडी करेगा पूछताछ

रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की संपत्ति को लेकर ईडी करेगा पूछताछ
X

नई दिल्ली। लंदन में मौजूद 19 लाख पाउंड की संपत्ति को लेकर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहली बार सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगा। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध को अंजाम देने का आरोप है। ईडी सूत्रों के मुताबिक कल शाम करीब चार बजे ईडी के दिल्ली दफ़्तर में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा हाजिर होंगे।

उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने हाल में ही रॉबर्ट वाड्रा के बेहद करीबी रहे मनोज अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी अपनी हिरासत में लेकर मनोज अरोड़ा से लगातार पूछताछ कर रहा है। पूछताछ में ईडी को वाड्रा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं। साथ ही ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा सहित कई आरोपितों और उनकी कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

ईडी की टीम गलत तरीके से अर्जित सम्पतियों के बारे में भी वाड्रा से पूछताछ करेगा। वाड्रा की लंदन स्थित 19 लाख पाउंड की प्रॉपर्टी ईडी के राडार पर है, इसलिए इसके बारे में ईडी वाड्रा से पूछताछ करने वाला है।

Updated : 5 Feb 2019 3:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top