दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

X
By - स्वदेश डेस्क |12 Feb 2024 2:39 PM IST
Reading Time: स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा ईमेल मिला
नईदिल्ली। साउथ दिल्ली के पुष्प विहार सेक्टर- 7 में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी सोमवार को एक ईमेल के जरिये दी गई है।
जानकारी के अनुसार स्कूल में इनदिनों परीक्षाएं हो रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि आज की परीक्षा को रद्द कराने के इरादे से किसी ने यह शरारत की है ।
डीसीपी अंकित चौहान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के करीब 3:10 बजे एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार में बम की धमकी के संबंध में एक मेल प्राप्त हुआ था। उसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की बीडीएस और लोकल थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां काफी देर जांच करने के बाद भी कुछ नहीं मिला।
Next Story
